Last Updated: Tuesday, June 10, 2014, 18:25
नई दिल्ली : कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार में नई सोच का अभाव बताते हुए आज कहा कि राष्ट्रपति अभिभाषण में ऐसा कुछ नहीं है जिसके लिए सरकार को धन्यवाद दिया जा सके। उसकी अधिकांश घोषणाएं पूर्ववर्ती सरकार की नकल हैं।
भाजपा ने हालांकि राष्ट्रपति अभिभाषण में की गई घोषणाओं का स्वागत करते हुए कहा कि इससे सरकार की सकारात्मक सोच और समाज में सबको साथ लेकर चलने की प्रतिबद्धता झलकती है। राज्यसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि वैसे तो सरकार बने अभी चंद दिन हुए हैं और उसने कुछ किया ही नहीं है जिससे उसकी आलोचना या सराहना की जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों को उम्मीद थी कि अभिभाषण में सरकार कुछ नयी घोषणाएं करेगी लेकिन इसमें नयी सोच का पूर्ण अभाव है।
आजाद ने दावा किया कि अभिभाषण में की गईं घोषणाओं में से अधिकांश पर मनमोहन सिंह सरकार ने काफी हद तक काम करके दिखा दिया था। इससे पहले भाजपा के मुख्तार अब्बास नकवी ने सदन में राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि सरकार सकारात्मक सोच से सबको साथ लेकर विकास की राह पर चलते हुए ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ बनाने का संकल्प लेती है। उन्होंने कहा कि न तो हम पुरानी सरकार की खामियां निकालना चाहते हैं और न ही हम कहना चाहते हैं कि हमें पूरी तरह चरमराता ढांचा मिला। इस धन्यवाद प्रस्ताव पर कांग्रेस सहित विभिन्न दलों के सदस्यों ने संशोधन प्रस्ताव रखे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 10, 2014, 18:25