संसद में प्रवेश के दौरान सांसदों की तलाशी नहीं

संसद में प्रवेश के दौरान सांसदों की तलाशी नहीं

नई दिल्ली : संसद में प्रवेश के समय सांसदों की तलाशी की मांग व्यर्थ हो गयी क्योंकि इस संबंध में संसद की एक समिति की सोमवार को हुई आपात बैठक में ऐसी कोई सिफारिश करने से इनकार कर दिया गया।

संसद परिसर में सुरक्षा को लेकर बनी 10 सदस्यीय संसदीय समिति की आज आपात बैठक हुई। लोकसभा में एक सदस्य द्वारा मिर्च स्प्रे करने के परिप्रेक्ष्य में यह बैठक बुलाई गई थी। समिति ने संसद परिसर में कोई नुकसानदायक या जीवन को खतरे में डालने वाली चीज को ले जाने से रोकने के कदम के तहत सांसदों की तलाशी लेने के मुद्दे पर चर्चा की।

सूत्रों ने कहा कि समिति के सदस्य सांसदों की तलाशी या स्कैनिंग के मुद्दे पर बंटे हुए थे। लोकसभा में कांग्रेस सदस्य एल राजगोपाल द्वारा मिर्च स्प्रे किये जाने के बाद कुछ सांसदों ने इस तरह की मांग की थी। कुछ सदस्यों ने कहा कि जब सांसदों की हवाई अडडों पर तलाशी होती है तो उनकी संसद परिसर में भी तलाशी हो सकती है हालांकि कुछ अन्य सदस्य इससे असहमत थे। कुछ सदस्यों का कहना था कि सांसदों की शारीरिक तलाशी की बजाय उनके सामान को एक्सरे और मिलीमीटर वेव प्रौद्येागिकी जैसे उपकरणों से स्कैन किया जा सकता है।

एक सदस्य ने हालांकि स्कैनिंग का विरोध करते हुए कहा कि इससे सदस्यों की निजता का उल्लंघन होगा। अंतत: समिति ने तय किया कि वह तलाशी को लेकर कोई सिफारिश नहीं करेगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 17, 2014, 21:06

comments powered by Disqus