Last Updated: Friday, May 30, 2014, 11:55

मुंबई : संविधान के अनुच्छेद 370 को बरकरार रखने पर विवाद के बीच राजग के घटक शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस पर अब और बहस की जरूरत नहीं है क्योंकि लोग समाधान चाहते हैं।
यहां कल संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उद्धव ने कहा कि चर्चा की कोई जरूरत नहीं है, जो कुछ करने की जरूरत है वह किया जाए। उन्होंने देश में समान नागरिक संहिता भी लागू करने का समर्थन किया। उद्धव ने कहा कि अनुच्छेद 370 और समान नागरिक संहिता पर बहुत बहस हो चुकी है। लोग अब समाधान चाहते हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 30, 2014, 11:55