मुफ्ती को उम्मीद, कश्मीर का हल निकालेंगे मोदी

मुफ्ती को उम्मीद, कश्मीर का हल निकालेंगे मोदी

श्रीनगर : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के वरिष्ठ नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की भारी जीत के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए आज कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नई भाजपा सरकार कश्मीर मुद्दे के स्थायी समाधान के लिए ठोस कदम उठाएगी।

पीडीपी नेता ने यहां एक बयान में कहा कि उन्हें आगे उम्मीद है कि मोदी सरकार ऐसे एजेंडा पर काम करेगी जो ‘राजनीतिक रूप से समावेशी और विकास की दृष्टि से गहन होगा। हम मोदी और उनकी पार्टी को उनकी शानदार जीत पर बधाई देते हैं। हमें उम्मीद है कि विकास का उनका एजेंडा गहन और राजनीतिक एजेंडा समावेशी होगा।’

उन्होंने कहा, ‘इसकी ही जरूरत है और उनसे उनकी नयी भूमिका में ऐसी उम्मीद है।’ सईद की पार्टी कश्मीर की तीनों सीटों पर विजयी हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी कि केंद्र की नयी सरकार कश्मीर मुद्दे का स्थायी समाधान हासिल करने के लिए प्रयास करेगी। उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि मोदी के नेतृत्व में नयी सरकार कश्मीर में विश्वास में कमी और अलगाव के कारणों को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाएगी तथा क्षेत्र में छह दशक से अधिक समय से मौजूद समस्या के स्थायी हल ढूंढने के लिए प्रयास करेगी।’

सईद ने कहा कि भाजपा को मिले निर्णायक जनादेश के मद्देनजर मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के लिए राजनीतिक और चुनावी वैधता हासिल की है। पीडीपी संरक्षक ने कहा, ‘लोगों ने मजबूत और स्थायी सरकार के लिए भाजपा को निर्णायक जनादेश दिया है। मोदी को नई सरकार का नेतृत्व करने के लिए राजनीतिक और चुनावी वैधता मिली है। हम सबको इस वैधता का सम्मान करना चाहिए जो देश के लोगों ने उन्हें प्रदान की है।’ सईद ने लोकसभा के लिए पीडीपी उम्मीदवारों के चुनाव पर कश्मीर के लोगों के प्रति आभार जताया और कहा कि यह पार्टी एजेंडा का समर्थन करने के समान है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे पूरी तरह से स्पष्ट करते हैं कि राज्य के लोग अपनी ताकतवर आवाज के साथ एकजुट हुए हैं और अपनी इच्छा व्यक्त की है। लोगों ने हमारे उद्देश्यों की पुष्टि की है और हमें आगे बढ़ने के लिए कहा है। पीडीपी नेता ने जम्मू कश्मीर में कुल मिलाकर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया। उन्होंने राजनीतिक दलों से जम्मू कश्मीर के लोगों की समस्याओं का सामना करने के लिए नए सिरे से पहल करने का भी अनुरोध किया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 18, 2014, 21:27

comments powered by Disqus