चुनाव में भारी पड़ सकता है मुलायम का बयान: बुखारी

चुनाव में भारी पड़ सकता है मुलायम का बयान: बुखारी

चुनाव में भारी पड़ सकता है मुलायम का बयान: बुखारीनई दिल्ली : दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने मुलायम सिंह यादव के मुजफ्फरनगर दंगों के पीड़ितों को लेकर विवादास्पद बयान को ‘गैर जिम्मेदाराना’ करार देते हुए बुधवार को सपा प्रमुख को आगाह किया है कि तथ्य को परखे बिना की गई टिप्पणियों से उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

बुखारी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के काबीना मंत्री आजम खान ने मुलायम के सामने गलत तथ्य पेश किए और जिसके बाद मुलायम ने यह बयान दिया। उधर, दंगों पर ‘जस्टिस..ए फार क्राई’ नामक फिल्म बना रहे फिल्मकार शोएब चौधरी ने कहा कि मैंने गुजरात दंगो और मुजफ्फरनगर दंगों दोनों पर शोध किया है। मेरा मानना है कि गुजरात से ज्यादा लोग मुजफ्फरनगर में बेघर हुए हैं। नेताओं को दंगा पीड़ितों को आहत करने वाले बयानों से बचना चाहिए।

गौरतलब है कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने बीते सोमवार को कहा था कि मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों के लिये बनाये गये राहत शिविरों में अब कोई पीड़ित नहीं रह रहा है। आप चाहे पता लगा लें। ये वो लोग हैं जो षड्यंत्रकारी हैं। यह भाजपा और कांग्रेस ने षड्यंत्र किया है। भाजपा और कांग्रेस के लोग रात में जाकर उनसे कहते हैं कि बैठे रहो, धरना दो। लोकसभा चुनाव तक यह मुद्दा बनाए रखो। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 25, 2013, 18:24

comments powered by Disqus