Zee News से मुलायम ने कहा- मोदी को PM कैंडिटेट RSS ने बनाया

Zee News से मुलायम ने कहा- मोदी को PM कैंडिटेट RSS ने बनाया

Zee News से मुलायम ने कहा- मोदी को PM कैंडिटेट RSS ने बनाया
ज़ी एक्सक्लूसिव

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आरएसएस, बीजेपी और पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ज़ी न्यूज़ से बातचीत में कहा है कि बीजेपी के पास योग्य उम्मीदवारों की कमी है इसलिए उसने लोकसभा चुनाव में फिल्मी एक्टर्स को टिकट दिया है और वह एक्टर्स के भरोसे यह चुनाव लड़ रही है।

मुलायम ने कहा कि बीजेपी में पुराने उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी तो आरएसएस की कठपुतली है और वह इसका इस्तेमाल करती है।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को पीएम कैंडिडेट आरएसएस ने बनाया है। उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे तमाम सर्वे को बकवास बताया और कहा कि समाजवादी पार्टी इस चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और कांग्रेस और बीजेपी पर भारी पड़ेगी।



First Published: Tuesday, March 25, 2014, 12:01

comments powered by Disqus