Last Updated: Tuesday, March 18, 2014, 17:27

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव अपनी मौजूदा सीट मैनपुरी के साथ-साथ पूर्वांचल की आजमगढ़ लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने मंगलवार को यहां बताया कि सपा प्रमुख ने पार्टी के पूर्वांचल के सभी जिलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं की मांग का सम्मान करते हुए मैनपुरी के साथ-साथ आजमगढ़ सीट से भी चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि सपा प्रमुख के आजमगढ़ से भी चुनाव लड़ने की अटकलें काफी पहले से लगाई जा रही थीं। पार्टी ने पूर्व में इस सीट से सूबे के पंचायती राज मंत्री बलराम यादव को उम्मीदवार बनाया था। सपा प्रमुख के आजमगढ़ से चुनाव लड़ने से पूर्वांचल में लोकसभा चुनाव की लड़ाई और दिलचस्प हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को वाराणसी से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद मुलायम के आजमगढ़ से मैदान में उतरने से चुनावी जंग और रोचक हो गई है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 18, 2014, 17:27