Last Updated: Saturday, October 5, 2013, 22:21
इटावा : समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज देश में तीसरे मोर्चे के गठन की उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि मार्क्समवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता प्रकाश करात ने इस सिलसिले में आगामी 30 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली बैठक में उन्हें आमंत्रित किया है।
यादव ने अपने गृह जनपद इटावा में बन रही देश की पहली ‘लायन सफारी’ क्षेत्र में करीब डेढ़ लाख पौधे रोपने के अभियान की शुरुआत के अवसर पर कहा कि लोकसभा चुनाव में अब थोड़ा ही वक्त बाकी है। अभी यह तय नहीं है कि केन्द्र में किसकी सरकार बनेगी। ऐसे में तीसरे मोर्चे के गठन की सम्भावनाएं प्रबल हैं। उन्होंने कहा, प्रकाश करात ने 30 अक्टूबर को दिल्ली के तालकटोरा में बैठक के लिए न्यौता दिया है। मैं उस बैठक में शिरकत करूंगा। बैठक में कुछ और बड़े नेता भी शामिल हो रहे हैं लेकिन मैं उनका नाम नहीं लूंगा। यादव ने कहा कि केन्द्र में सत्तापक्ष में कांग्रेस के बाद सपा सबसे बड़ी पार्टी है।
उन्होंने कहा कि सपा ने हमेशा साम्प्रदायिक शक्तियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और उन्हें कमजोर किया है। उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनने के बाद उसकी लोकप्रियता से घबराकर साम्प्रदायिक शक्तियां फिर से सिर उठा रही हैं। ऐसे में उन ताकतों को कुचलने के लिए सपा को ताकतवर बनाना होगा। सपा की लड़ाई हमेशा से ही भाजपा से रही है।
सपा प्रमुख ने राज्य सरकार द्वारा ‘हमारी बेटी, उसका कल’ योजना के तहत मुस्लिम लड़कियों को 30 हजार रुपए दिये जाने को सच्चर समिति की सिफारिशें लागू करने की दिशा में उठाया गया कदम करार दिया।
सपा प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली संकट मात्र डेढ़ साल का है। उसके बाद भरपूर बिजली मिलेगी। प्रदेश की पूर्ववर्ती मायावती सरकार ने अगर बिजली क्षेत्र पर जरा भी ध्यान दिया होता तो आज ऐसे हालात नहीं होते। यादव ने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वह इटावा में लायन सफारी को ऐसा बनाएं कि वह दुनिया की सबसे खूबसूरत सफारी बने।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मौके पर कहा कि तमाम दिक्कतों के बाद आखिरकार यह लायन सफारी मुकम्मल होने की ओर अग्रसर है। इस सफारी में अगले साल फरवरी में बब्बर शेरों को लाने का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे पर्यावरण के लिहाज से तो लाभ मिलेगा ही, साथ-साथ पर्यटल स्थल भी विकसित होगा।
अखिलेश ने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिये पुलिस भर्ती, शिक्षकों की भर्ती, उर्दू अनुवादक भर्ती तथा अन्य विभागों में खाली पदों पर भर्ती करने जा रही है। सपा ने विकास का जो सपना देखा था उस पर सरकार आगे बढ़ रही है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 5, 2013, 22:21