Last Updated: Tuesday, June 3, 2014, 23:20
नई दिल्ली : गोपीनाथ मुंडे ने बुधवार को संसद में विलंब से आने की अनुमति मांगी थी लेकिन भाग्य को कुछ और मंजूर था। संसदीय मामलों के मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि मुंडे ने उनसे कहा था कि लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए उन्हें देरी हो जाएगी क्योंकि वह अपने संसदीय क्षेत्र जा रहे हैं।
नायडू ने कहा कि उन्होंने मुझसे अनुमति मांगी थी। मैंने हां कहा लेकिन अब वह नहीं रहे। वह मुंडे से कल रात हुई वार्ता का जिक्र कर रहे थे। 64 वर्षीय मुंडे की आज सुबह यहां सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 3, 2014, 23:20