Last Updated: Friday, October 4, 2013, 16:03
मुजफ्फरनगर : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने मुजफ्फरनगर में हुए दंगों से जुड़ी अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष वजाहत हबीबुल्लाह ने संवाददाताओं को बताया, ‘आयोग ने मुजफ्फरनगर दंगों से जुड़ी अपनी रिपोर्ट और सिफारिशें केंद्र सरकार को सौंप दी हैं जबकि शामली दंगों से जुड़ी रिपोर्ट जल्दी ही दे दी जाएगी।’
हबीबुल्लाह ने कहा कि आयोग ने दंगों में बुरी तरह प्रभावित लांक, बहावाडी और लिसाध नामक गांवों का दौरा किया था। यहां दंगाइयों ने मकान जला दिए थे और संपत्ति को नष्ट कर दिया था। उन्होंने कहा कि दंगों के कारण अकेले लिसाध गांव से ही लगभग 2200 लोग विस्थापित हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 4, 2013, 15:59