मेरा आशय सभी अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं से था: शिंदे । My intent was to all minority youth: Shinde

मेरा आशय सभी अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं से था: शिंदे

मेरा आशय सभी अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं से था: शिंदे नई दिल्ली : गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र के पहले दो पैरा में ही ‘मुस्लिम’ शब्द का इस्तेमाल किया था और उनसे सुनिश्चित करने को कहा था कि पुलिस किसी निर्दोष का उत्पीड़न न करने पाए। शिंदे ने कहा कि उनका मतलब सभी अल्पसंख्यक समुदायों के युवाओं से था।

अनुसूचित जाति सशक्तीकरण के लिए एक राष्ट्रीय जागरूकता शिविर में शिन्दे ने कहा कि लोगों (विपक्ष) ने उनके पत्र की उस ढंग से व्याख्या की, जैसी उन्हें अनुकूल लगी। गृह मंत्री ने कहा कि उन्होंने सभी मुख्यमंत्रियों को सर्कुलर भेजा था। यह कोई नयी बात नहीं है कि ‘मैंने ऐसा किया है। पत्र के केवल दो पैरा में मैंने मुस्लिम शब्द का इस्तेमाल किया है। ऐसा इसलिए किया क्योंकि मुझे उनकी ओर से कुछ ज्ञापन मिले थे। बाकी पूरे पत्र में मैंने अल्पसंख्यक शब्द का इस्तेमाल किया है।’ उन्होंने इस बात पर खेद प्रकट किया कि कुछ लोगों ने पत्र को अलग ढंग से पढ़ा।

शिंदे ने कहा कि सकरुलर अकसर उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दिए जाते हैं, जो लोगों की शिकायत नहीं दर्ज करते। हम सभी समुदायों को एक देखते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 8, 2013, 21:39

comments powered by Disqus