Last Updated: Saturday, March 22, 2014, 10:45

मेरठ : सिने अभिनेत्री और मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नगमा शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल नही कर पाईं। उन्होंने इसके लिए स्थानीय पुलिस को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी कार्यालय परिसर के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों ने कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सलीम भारती को जिनके पास नगमा के नामाकंन के कागज थे कचहरी के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया और उन्हें अपनी हिरासत में लेकर तब छोड़ा जब नामाकंन दाखिल करने का समय बीत चुका था। नगमा आज पार्टी नेतृत्व से बातचीत कर अपना नामांकन दाखिल करेंगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 22, 2014, 10:42