Last Updated: Wednesday, December 11, 2013, 16:09
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: नंदन नीलकेणी को लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस के पीएम उम्मीदवार बनाए जाने की उड़ रही खबरों के बीच जेडीयू नेता शिवानंद तिवारी ने पार्टी को एक सलाह दे डाली है। उन्होंने कहा कि अगर अगले लोकसभा चुनाव के लिए नंदन नीलकेणी को कांग्रेस ने अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया तो यह पार्टी के लिए आत्मघाती होगा। उन्होंने कहा कि नीलकेणी को सिर्फ अंग्रेजी बोलनेवाले लोग ही जानते हैं। तिवारी ने कहा कि अगर कांग्रेस खुदकुशी करने पर आमादा है तो उसे नीलकेणी की ही पीएम पद का उम्मीदवार बनाना चाहिए।
गौर हो कि 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव में चारो खाने चित्त हो जाने के बाद कांग्रेस में हड़कंप मचा है और इस बीच कांग्रेस में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर एक अप्रत्याशित नाम सामने आया है। ये नाम नंदन नीलकेणी का बताया जा रहा है जो कांग्रेस की बहुप्रतीक्षित योजना आधार कार्ड के जनक हैं। बीजेपी में पीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा करने के बाद कांग्रेस अब इस पर गंभीरता से सोच रही है। ये चर्चाएं सोनिया गांधी के कांग्रेस की हार पर दिए बयान के बाद शुरू हुई हैं। गौर हो कि सोनिया गांधी ने कहा था कि `सही मौके पर` एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया जाएगा। माना जा रहा है कि आधार योजना के कर्ता-धर्ता नंदन नीलकेणी को कांग्रेस अपना चेहरा बना सकती है ।
First Published: Wednesday, December 11, 2013, 13:35