नमो ब्रिगेड ने अनंतमूर्ति को पाकिस्तान जाने का ‘यात्रा कार्यक्रम’ भेजा

नमो ब्रिगेड ने अनंतमूर्ति को पाकिस्तान जाने का ‘यात्रा कार्यक्रम’ भेजा

बेंगलुरु : ‘नमो ब्रिगेड’ नाम के एक संगठन ने ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित जानेमाने कन्नड़ साहित्यकार यू आर अनंतमूर्ति को एक यात्रा कार्यक्रम भेजा है। अनंतमूर्ति ने कहा था कि यदि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह देश छोड़ देंगे।

‘नमो ब्रिगेड’ स्वयंसेवकों का एक समूह है जिसका मिशन ‘नरेंद्र मोदी फॉर पीएम’ यानी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना था। ‘नमो ब्रिगेड’ के राज्य संयोजक नरेश शेनॉय ने बताया, ‘अपने पहले के वादे के मुताबिक हमने अनंतमूर्ति को यात्रा कार्यक्रम भेजकर 17 मई को कराची जाने को कहा था। यह उस वक्त हुआ था जब एक्जिट पोल के नतीजों का ऐलान किया गया था।’

उन्होंने कहा, ‘यह यात्रा कल श्रीलंकन एयरलाइंस के जरिए बेंगलुरु से कोलंबो के रास्ते कराची के लिए निर्धारित थी। हमने एक पत्र में कहा था कि हवाई अड्डे पर यात्रा के खर्च का भुगतान किया जाएगा और यदि वह चाहेंगे तो हम वह किराया दे देंगे।’ यह पूछे जाने पर कि चूंकि अनंतमूर्ति ने कल यात्रा नहीं की तो क्या ऐसे में वह इस मामले को आगे बढ़ाएंगे, इस पर उन्होंने कहा, ‘नहीं, हम भी नहीं चाहते कि वह देश छोड़कर जाएं। उन्होंने जो पुरस्कार प्राप्त किया है, इसके लिए हम उनका सम्मान करते हैं। हमें ऐसा करना पड़ा क्योंकि हमने वादा किया था कि जरूरत पड़ने पर खर्च हम देंगे।’

शेनॉय ने कहा कि मोदी के शपथ ग्रहण के बाद वह अपने संगठन को भंग कर देंगे। अनंतमूर्ति ने बयान दिया था कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर वह देश छोड़कर चले जाएंगे। हालांकि, बाद में अनंतमूर्ति ने स्पष्ट किया था कि उन्होंने भावनाओं में बहकर वह टिप्पणी कर दी और देश छोड़कर जाने की उनकी कोई योजना नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 18, 2014, 23:41

comments powered by Disqus