नमो टी स्टॉल की अमेरिका के सिलिकन वैली तक गूंज

नमो टी स्टॉल की अमेरिका के सिलिकन वैली तक गूंज

चेन्नई : माइक्रोसॉफ्ट, सीस्को, एप्पल, ई बे और ओरकल जैसी बड़ी आईटी कंपनियों के 60 से अधिक पेशेवरों ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के समर्थन में मंगलवार को सिलिकन वैली में पहले ‘नमो’ टी स्टॉल पर आपस में हाथ मिलाया।

आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय मूल के अमेरिकियों ने ‘आई केयर फोर इंडिया’ नामक एक स्वयंसेवी संगठन के अंग के रूप में सन्नीवले के आर्टेगा पार्क में एक भारतीय चाय स्टॉल पर बैठक की। बयान में कहा गया है कि यह बैठक पारंपरिक ग्रामीण परिवेश की चाय की दुकान में थी जहां लोगों ने भारत में शासन मुद्दों को हल करने में प्रौद्योगिकी की भूमिका पर चर्चा में हिस्सा लिया।

आयोजकों के सभी सुझावों को भाजपा की विशेष टीम को भेजने की योजना है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 11, 2014, 21:58

comments powered by Disqus