Last Updated: Tuesday, January 14, 2014, 23:26
कोलकाता : भाजपा ने मंगलवार को हावड़ा स्टेशन क्षेत्र में एक टी स्टाल ‘नमो’ खोली ताकि 5 फरवरी को ब्रिगेड परेड ग्राउंड में नरेन्द्र मोदी की रैली के लिए लोगों को आकर्षित किया जा सके।
राज्य के एक भाजपा नेता ने कहा, ‘टी स्टाल नमो का नाम प्रधानमंत्री पद के हमारे प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी के नाम पर रखा गया है। इसमें दो रुपये प्रति कप की दर पर चाय बेची जायेगी ताकि ब्रिगेड रैली से पहले हमारे नेता की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित किया जा सके।’ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राहुल सिन्हा ने दो रुपए प्रति कप चाय बेची और रेलवे स्टेशन पर चाय बेच चुके मोदी की ओर लोगों का ध्यान दिलाया।
उन्होंने कहा, ‘भाजपा एकमात्र राजनीतिक दल है जहां नेतृत्व की योग्यता पार्टी गतिविधियों पर निर्भर करती है तथा यह पारिवारिक परंपरा या किसी पार्टी आलाकमान की निजी राय पर निर्भर नहीं करती।’ इससे पूर्व उन्होंने पार्टी के खेल प्रकोष्ठ के भागीदारों को संबोधित करते हुए सुझाव दिया कि वे सौरव गांगुली, लक्ष्मी रतन शुक्ला, मनोरंजन भट्टाचार्य, सुभाष भौमिक एवं सुब्रत दत्त जैसी खेल हस्तियों एवं प्रशासकों से मिल कर मोदी की पांच फरवरी की रैली को सफल बनाए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 14, 2014, 23:26