Last Updated: Sunday, January 12, 2014, 22:22

पणजी : कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे द्वारा राज्य सरकारों से अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के खिलाफ आतंकवाद के मामलों की समीक्षा करने के लिए कहने पर रविवार को उन्हें आड़े हाथों लिया।
मोदी ने यहां विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘उनकी हिम्मत तो देखिए, वे सांप्रदायिक राजनीति कर रहे हैं। गृह मंत्री ने राज्य सरकारों को पत्र लिखा है कि अगर आप किसी कानून तोड़ने वाले को पकड़ते हैं तो देखिए कि मुस्लिमों को गिरफ्तार नहीं किया जाए। ऐसा क्यों? क्या किसी कानून तोड़ने वाले का कोई धर्म होता है।’
उन्होंने कहा, ‘क्या धर्म से कानून तोड़ने वाले का फैसला किया जाएगा कि उसे गिरफ्तार किया जाए या छोड़ दिया जाए? धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। किसी को किसी धर्म विशेष का होने पर सजा नहीं दी जानी चाहिए बल्कि यह सभी पर लागू होना चाहिए। वोट बैंक की राजनीति नहीं होनी चाहिए।’
मोदी ने कहा कि जब प्रधानमंत्री से इस तरह के पत्रों के बारे में पूछा जाता है तो वह उन पर आश्चर्य जताते हैं और कहते हैं कि वह मामले को देखेंगे। यह दिखाता है कि वह किस तरह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं। भाजपा नेता ने पर्यावरण मंत्री के पद से जयंती नटराजन के हटने का परोक्ष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि पहली बार उन्होंने ‘जयंती टैक्स’ के बारे में सुना। वह जयंती नटराज के कार्यकाल के दौरान लगे आरोपों का जिक्र कर रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘पर्यावरण मंत्रालय को लेकर तूफान मचा और सभी फाइलें रोक दी गयीं। बिना पैसे के कोई फाइल नहीं बढ़ रही। हमने आयकर, बिक्री कर और आबकारी शुल्क के बारे में सुना है लेकिन हमने पहली बार दिल्ली में जयंती टैक्स के बारे में सुना जिसके बिना कुछ आगे नहीं बढ़ता।’ मोदी ने कहा, ‘जब तक भुगतान नहीं किया जाता, पर्यावरण मंत्रालय में फाइल आगे नहीं बढ़ सकती। मुझे इस तरह का अनुभव कभी नहीं हुआ क्योंकि मुझे इसकी जरूरत नहीं पड़ी लेकिन हम इस पर हैरान हैं। उन्होंने किस तरह की व्यवस्था विकसित की है।’
नटराजन ने कहा, ‘यह निजी हमला है। उन्होंने जो कहा, मैं उसे पूरी तरह खारिज करती हूं। यह पूरी तरह बेबुनियाद है। गुजरात में कई पर्यावरण संबंधी उल्लंघन हुए। वह पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मैं इस चीज के खिलाफ थी।’ पर्यावरण संबंधी मुद्दों को लेकर खनन पर प्रतिबंध के विषय पर मोदी ने कहा कि उनकी पार्टी पर्यावरण को बचाएगी और अर्थव्यवस्था में मदद के लिए खनन में पारदर्शिता लाएगी।
मोदी ने अपने भाषण में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी समेत गांधी परिवार पर निशाना साधा और उन पर आजादी के बाद के पहले 50 साल को बर्बाद करने का तथा संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया।
भाजपा नेता ने कहा, ‘लोग मुझसे पूछते हैं कि आप अलग कैसे हो। मैं उन्हें बताता हूं कि हम इन बुराइयों को दूर करेंगे। हम विकेंद्रीकरण में विश्वास करते हैं और उसमें एक जवाबदेही होगी।’ गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ऐसी संस्कृति की प्रतीक बन गयी है जिसमें ‘भ्रष्टाचार, वंशवाद की राजनीति, पितृ सत्ता, सांप्रदायिकता, वोट बैंक की राजनीति’ है वहीं भाजपा देश से इन सभी बुराइयों को हटाने के लिए संकल्पित है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 12, 2014, 21:21