नरेन्द्र मोदी के सलमान खान के साथ पतंग उड़ाने की निंदा

नरेन्द्र मोदी के सलमान खान के साथ पतंग उड़ाने की निंदा

जयपुर : ‘पीपल फार एनिमल्स’ ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलवार को मकर सक्रान्ति पर हिरणों के शिकार के आरोपी फिल्म अभिनेता सलमान खान के साथ पतंग उड़ाने की निंदा की है।

‘पीपल फॉर एनिमल्स’ के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने मोदी को भेजे पत्र में अपनी नाराजगी जताते हुए फिल्म अभिनेता सलमान खान के काले हिरण शिकार के मामले की जानकारी दी है। जाजू ने नरेन्द्र मोदी को कथित वन्य जीव के शिकार के अपराधी सलमान खान के साथ पतंग उड़ाने व हंसी-ठिठोली करने की निंदा करते हुए वन्य जीव अपराधी को संरक्षण देने को उनकी छवि पर विपरीत प्रभाव डालने वाला कदम बताया।

उन्होंने मोदी को भेजे पत्र में लिखा है कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के प्रत्येक कार्यप्रणाली पर समूचे देश की निगाहें टिकी हैं, ऐसे में वन्य जीव अपराधी सलमान खान के साथ पतंगोत्सव कार्यक्रम में बुलाकर भाग लेना उनकी छवि को कम करने वाला है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 15, 2014, 16:53

comments powered by Disqus