राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को नियुक्त किया प्रधानमंत्री, 26 मई को लेंगे शपथ| Narendr Modi

राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को नियुक्त किया प्रधानमंत्री, 26 मई को लेंगे शपथ

राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को नियुक्त किया प्रधानमंत्री, 26 मई को लेंगे शपथनई दिल्ली : भाजपा और राजग को लोकसभा चुनाव में जबर्दस्त विजय दिलाने वाले नरेन्द्र मोदी को राष्ट्रपति ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नियुक्त किया और 26 मई को पद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया। इसके साथ ही 30 साल बाद किसी गैर कांग्रेस सरकार के पूर्ण बहुमत पाने का युग शुरू होने जा रहा है।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भेंट के बाद मोदी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं राष्ट्रपति से मिलने आया था। राष्ट्रपति ने मुझे औपचारिक पत्र (प्रधानमंत्री की नियुक्ति का) दिया है और 26 मई को शाम 6 बजे शपथ के लिए आमंत्रित किया है।’’

भाजपा संसदीय दल द्वारा सर्वसम्मति से अपना नेता चुने जाने और उसके पश्चात भाजपा तथा उसके सहयोगी दलों की संयुक्त बैठक में राजग का नेता चुने जाने की औपचारिकता पूरी होने के बाद मोदी राष्ट्रपति से मिलने राष्ट्रपति भवन गए। राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति में बताया गया कि भाजपा संसदीय दल की ओर से मोदी को अपना नेता चुने जाने तथा लोकसभा चुनावों में बहुमत पाने के चलते राष्ट्रपति ने मोदी को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है तथा उनसे आग्रह किया है कि वह अपनी मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों के नामों की सिफारिश भी भेजें।

राष्ट्रपति के प्रवक्ता वेणु राममणि ने कहा, राष्ट्रपति 26 मई को शाम 6 बजे राष्ट्रपति भवन में पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाएंगे।’’ मोदी ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में मीडिया से संक्षिप्त बातचीत के दौरान उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त करने संबंधी राष्ट्रपति की ओर से मिला पत्र दिखाया।

इससे पहले राष्ट्रपति ने मोदी को चुनावों में जबर्दस्त जीत के लिए बधाई दी।

मोदी की ओर से भेंट किए गए गुलदस्ते को स्वीकार करते हुए मुखर्जी ने कहा, ‘‘स्वागत, स्वागत, स्वागत।’’ मुखर्जी ने भी मोदी को फूल भेंट करते हुए उन्हें बड़ी जीत की बधाई दी। आज का दृश्य 1996 के उस दृश्य से काफी भिन्न था जब तत्कालीन राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी को अल्पमत सरकार का प्रधानमंत्री नियुक्त किया था और वह सरकार 13 दिन बाद गिर गई थी। उसके बाद 1998 तथा 1999 में भी वाजपेयी को तत्कालीन राष्ट्रपति के. आर. नारायणन ने यह संतुष्टी कर लेने के बाद सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया कि राजग गठबंधन के दलों के पास सरकार बनाने लायक संख्या है।

आज मोदी के राष्ट्रपति से मिलने से पहले भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण की अगुवाई में राजग नेताओं ने मुखर्जी से भेंट की और मोदी को नेता चुने जाने के भाजपा तथा राजग के संसदीय दलों के निर्णय से अवगत कराया।

राष्ट्रपति से मिलने के बाद सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि वे नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने को आमंत्रित करें।’’ उन्होंने बताया कि भाजपा के पास राजग के घटक दलों के समर्थन के पत्र हैं जिनके अनुसार उसे लोकसभा के 335 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है। उनके अनुसार स्वाभिमानी पक्ष आफ महाराष्ट्र का समर्थन पत्र अभी तैयार नहीं था और वह शीघ्र ही इसे राष्ट्रपति को सौंप देगी।

भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में 3000 लोगों को आमंत्रित करने का प्रस्ताव है। शपथ ग्रहण समारोह के समय की घोषणा शीघ्र की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 20, 2014, 18:57

comments powered by Disqus