सीबीआई से भयभीत हैं नरेंद्र मोदी : मधुसूदन मिस्त्री

सीबीआई से भयभीत हैं नरेंद्र मोदी : मधुसूदन मिस्त्री

अलीगढ़ : कांग्रेस महासचिव तथा पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने आज दावा किया कि सम्पूर्ण गुजरात में वहां हुई फर्जी मुठभेड़ों के असल षड्यंत्रकारियों के जल्द ही बेनकाब होने की सुगबुगाहट के कारण भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी सीबीआई जांच से भयभीत हैं।

मिस्त्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि आखिर क्या कारण है जो नरेन्द्र मोदी ही सीबीआई पर तरह-तरह से निशाना साध रहे हैं। उन्हें गुजरात में व्याप्त उस सुगबुगाहट का बखूबी एहसास है, जिसके मुताबिक उनके राज्य में हुई फर्जी मुठभेड़ों के असल साजिशकर्ता जल्द ही बेनकाब होंगे।

उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान और रमन सिंह समेत भाजपा के अन्य मुख्यमंत्री आखिर क्यों सीबीआई को बुराई नहीं करते। क्यों सिर्फ मोदी ही सीबीआई से डर रहे हैं।

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के लिये उत्तर प्रदेश में पार्टी का बिगुल फूंकने के लिये नौ अक्तूबर को आयोजित होने वाली रैली के मील का पत्थर होने की भविष्यवाणी करते हुए मिस्त्री ने दावा किया कि चुनाव के बाद कांग्रेस केन्द्र में लगातार तीसरी पारी खेलेगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 5, 2013, 19:42

comments powered by Disqus