Last Updated: Tuesday, December 10, 2013, 11:30
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की आंधी ना सिर्फ चुनावों में दिख रहा है। बल्कि उनकी लोकप्रियता लोगों इस तरह लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है कि क्रिकेट के भगवान और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर भी उनसे पीछे हो गए हैं। खबर है कि फेसबुक पर नरेंद्र मोदी ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया है। इस दौड़ में उन्होंने भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, एप्पल का आइकन डिवाइस आइफोन 5-सी को भी पीछे छोड़ दिया है। अमरीका की सोशल नेटवर्किंग साइट के आंकड़ों के मुताबिक मोदी ने साल 2013 के सबसे बड़े रूझान आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन, भारत के मंगल मिशन को भी पीछे छोड़ दिया है। फेसबुक पर सबसे ज्यादा नरेंद्र मोदी का नाम मेंशन किया गया है।
फेसबुक दावा करती है कि उसके 1.19 बिलियन मासिक सक्रिय यूजर्स हैं और भारत में 31 जून 2013 तक 82 मिलियन मासिक सक्रिया यूजर्स थे। फेसबुक पर सबसे हॉट टॉपिक नरेंद्र मोदी, दूसरे पर सचिन तेंडूलकर, एप्पल आइफोन-5सी, आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन और मंगलयान शामिल है। गौरतलब है कि भारत ने पिछले महीने ही अपना मंगल मिशन लॉन्च किया था। इसके बाद भारत अमरीका, यूरोपी और रूस सहित उन देशों के समूह में शामिल हो गया जिसने मंगल पर अपनी उपस्थिती दर्ज कराई है। क्रिकेटर सचिन तेंडूलकर भी पिछले महीने ही 200वां टेस्ट क्रिकेट मैच खेलने के बाद रिटायर हुए थे। साथ ही सचिन तेंडूलकर देश के ऎसे पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें भारत का उच्च नागरिकता सम्मान भारत रत्न दिया गया है।
फेसबुक का कहना है कि लोग अपने सोशल नेटवर्किंग एकाउंट पर हॉट टॉपिक, एंग्जमेंट, ब्रेकिंग न्यूज पर चर्चा, राजनीतिक पार्टी की जीत का सेलेब्रेशन और अपने क्रिकेट प्यार के बारे में शेयर करते रहते हैं। भारत में इस साल सबसे ज्यादा हरियाणा के मुरथल के सुखदेव ढाबा के बारे में चर्चा दी गई है। उसके बाद गोल्डन टेंपल, बांग्ला साहिब गुरुद्वारा, क्नॉट प्लेस, इंडिया गेट और ताजमहल का जिक्र किया गया है।
First Published: Tuesday, December 10, 2013, 11:24