Last Updated: Tuesday, December 3, 2013, 23:36
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद मोदी आतंकियों और कट्टरपंथियों के रडार पर हैं और आत्मघाती हमलावरों के जरिये से उन पर निशाना साधा जा सकता है। मंगलवार को एक रिपोर्ट के हवाले से इस आशय का खुलासा किया गया।
स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के गिरफ्तार दो कार्यकर्ताओं ने यह खुलासा पूछताछ में किया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम ने उमेर सिद्दीकी और अजहरुद्दीन को रायपुर से गिरफ्तार किया था। इन दोनों ने पूछताछ में यह खुलासा किया है।
गौर हो कि पटना और बोधगया में हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों के मामले में पूछताछ के लिए उमेर सिद्दीकी और अजहरुद्दीन को चार दिन के ट्रांजिट रिमांड पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम को सौंप दिया गया। दोनों को पूछताछ के लिए पटना ले जाया जाएगा। रायपुर पुलिस ने आज रिमांड के अंतिम दिन दोनों को अदालत में पेश किया था। इन दोनों ने खुलासा किया कि चुनाव रैली के दौरान मोदी पर निशाना साधने के लिए आत्मघाती हमलावर तैयार किए जा रहे हैं और इसलिए मोदी की राजनीतिक बैठकों की लगातार रेकी की जा रही है। गौर हो कि बीते माह पटना में मोदी की रैली के दौरान कम तीव्रता वाले धमाके हुए थे। कथित तौर पर उमर ने बोधगया और पटना ब्लास्ट में भूमिका निभाई थी।
First Published: Tuesday, December 3, 2013, 23:36