नरेंद्र मोदी बेहतर प्रधानमंत्री नहीं हो सकते: जावेद अख्‍तर । Narendra Modi could not be better Prime Minister: Javed Akhtar

नरेंद्र मोदी बेहतर प्रधानमंत्री नहीं हो सकते: जावेद अख्‍तर

पटना : गीतकार और राज्यसभा सदस्य जावेद अख्तर ने गुरुवार को यहां दावा किया कि नरेंद्र मोदी बेहतर प्रधानमंत्री नहीं हो सकते, क्योंकि वे लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास नहीं करते।

जावेद अख्तर ने एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा कि वर्ष 2002 के गुजरात दंगे में संलिप्तता मामले की सुनवाई अभी अदालत में जारी है और वह (नरेंद्र मोदी) लोकतांत्रिक नहीं है। उन्होंने कहा कि गुजरात में नरेंद्र मोदी के तीसरी बार सत्ता में आने की चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन वे अपने प्रदेश में लोकतांत्रिक मुल्यों का आदर नहीं करते। मोदी की तरक्की को लोकतंत्र के लिए चुनौती है।

उन्होंने आरोप लगाया कि वह अपने मंत्रियों के साथ चपरासी की तरह व्यवहार करते हैं ऐसे में मोदी इस मन: स्थिति के साथ कैसे देश को चला सकते हैं। मोदी को चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने के बाद भाजपा से नाता तोडने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए जावेद ने कहा कि इस प्रदेश में आए सकारात्मक विकास को देखते हुए यहां की जनता और भी बदलाव चाह रही है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 24, 2013, 20:20

comments powered by Disqus