Last Updated: Wednesday, February 26, 2014, 19:18
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के विशेषज्ञों से कहा है कि वे पूर्वोत्तर इलाके को देश का एक आर्थिक केंद्र बनाने के लिए एक विस्तृत योजना तैयार करें।
लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार मुहिम के दौरान पूर्वोत्तर इलाके का दो बार दौरा करने वाले मोदी एक विशेषज्ञ समूह का गठन करने पर विचार कर रहे हैं जो राजग के सत्ता में आने की स्थिति में उन्हें पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय में सुधार के संबंध में सलाह दे सके। सूत्रों ने बताया कि गुजरात के मुख्यमंत्री ने अपने विशेषज्ञों के दल से कहा है कि वह इलाके में जल संसाधनों की व्यापक क्षमताओं के दोहन के लिए विस्तृत योजना बनाएं।
मोदी ने शनिवार को इलाके में अपनी एक रैली में कहा, ‘पूर्वोत्तर में जल प्रबंधन समय की जरूरत है जिससे न केवल बाढ की स्थायी समस्या का समाधान होगा अपितु देश में बिजली के संकट का भी हल निकलेगा।’ उन्होंने हाल में पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में प्रस्ताव पेश किया था कि ये राज्य गुजरात में 16,000 महिला पुलिसकर्मी भेजें ताकि वे लोगों में इलाके की समृद्ध संस्कृति के बारे में जागरकता पैदा कर सकें जिससे वहां पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। मोदी ने पूर्वोत्तर राज्यों में पार्टी इकाइयों से कहा है कि वे इलाके में 400 से अधिक द्वीपीय जातीय समूहों की महत्वाकांक्षाओं पर ध्यान केंद्रित करें। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 26, 2014, 19:18