वीजा आवेदन करने के लिए स्वतंत्र हैं नरेंद्र मोदी : अमेरिका

वीजा आवेदन करने के लिए स्वतंत्र हैं नरेंद्र मोदी : अमेरिका

वीजा आवेदन करने के लिए स्वतंत्र हैं  नरेंद्र मोदी : अमेरिकावाशिंगटन : एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन करने को स्वतंत्र हैं और इसके लिए जो तय प्रक्रिया है उस हिसाब से फैसला होगा।

विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मेरी हर्फ ने अपने रोजाना के संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को कहा, ‘हमने कहा है कि वह (मोदी) वीजा के लिए आवेदन करने को स्वतंत्र हैं और इसके लिए यहां पर जो प्रक्रिया है उस आधार पर फैसला होगा।’ 2002 दंगे की पृष्ठभूमि में 2005 में विदेश विभाग ने मोदी के अमेरिका की यात्रा के लिए वीजा पर रोक लगा दी थी।

अमेरिका लगातार कहता रहा है कि मोदी को लेकर उसकी लंबे समय से अपनायी जा रही वीजा नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन वह वीजा के लिए आवेदन करने को स्वतंत्र हैं और किसी भी अन्य आवदेनकर्ता की तरह उन्हें भी समीक्षा के लिए इंतजार करना होगा।

1984 के दंगा मामले पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के एक हालिया साक्षात्कार पर प्रतिकिया पूछे जाने पर हर्फ ने कहा, ‘मैंने उन बयानों को नहीं देखा है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 1, 2014, 15:22

comments powered by Disqus