Last Updated: Friday, January 17, 2014, 18:51

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के पृष्ठभूमि का मजाक उड़ाने के लिएकांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर की आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह की टिप्पणियों से संप्रग के प्रचार अभियान को सहायता नहीं मिलने वाली है।
उमर ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर कांग्रेस नेता की टिप्पणी का जिक्र करते हुए लिखा, ‘‘मोदी में कई कमियां हैं लेकिन उनकी पृष्ठभूमि सकारात्मक है जिसका हममें से कई लोग दावा नहीं कर सकते। उनका मजाक उड़ाने से हमें अपने अभियान में मदद नहीं मिलने वाला है।’’
नई दिल्ली में शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक के दौरान अय्यर ने मोदी के प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा का मजाक उड़ाया और कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री के लिए चाय बेचने की खातिर एक जगह की तलाश की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 17, 2014, 18:51