`मीडिया को नरेंद्र मोदी से मिलता है पैसा`

`मीडिया को नरेंद्र मोदी से मिलता है पैसा`

`मीडिया को नरेंद्र मोदी से मिलता है पैसा`गुड़गांव: मीडिया पर फिर से हमला करते हुए आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मीडिया का बड़ा हिस्सा नरेन्द्र मोदी को बढ़ावा दे रहा है और कहा कि उसे भाजपा से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार, मुकेश अंबानी और अडानी समूह से वित्तीय सहायता मिल रही है ।

भीम नगर रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘ज्यादातर मीडिया प्रतिष्ठान मोदी को बढ़ावा दे रहे हैं क्योंकि इन मीडिया घरानों को उनसे (मोदी), मुकेश अंबानी और अडानी समूह से वित्तीय सहायता मिल रही है ।’ आप संयोजक ने मीडिया के लोगों से कहा कि वे ‘सच्चाई’ दिखाएं क्योंकि देश बहुत ‘मुश्किल दौर’ से गुजर रहा है ।

कांग्रेस, भाजपा और इनेलोद पर एक साथ निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि इन दलों के पक्ष में मतदान करना मत की बर्बादी होगी क्योंकि तीनों एक ही हैं ।

गुड़गांव से आप प्रत्याशी योगेन्द्र यादव को वोट देने की अपील करते हुए केजरीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान लोगों को इस भ्रष्ट तंत्र को बदलने का एक मौका है ।योगेन्द्र यादव ने इस रैली में कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं बल्कि आम जनता अपने हक के लिए लड़ रही है । उन्होंने कहा, ‘मेरी जीत या हार, जनता की होगी ।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, March 24, 2014, 09:24

comments powered by Disqus