सांप्रदायिक दंगों पर मोदी ने जीरो टॉलरेंस का किया वादा

सांप्रदायिक दंगों पर मोदी ने जीरो टॉलरेंस का किया वादा

नयी दिल्ली : सांप्रदायिक दंगों को लेकर ‘जीरो टॉलरेंस’ (बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने) की नीति का वायदा करते हुए नरेन्द्र मोदी सरकार ने आज कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए राज्यों से परामर्श कर राष्ट्रीय योजना बनायी जाएगी।

संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को केन्द्रीय कक्ष में संबोधित करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि सरकार आंतरिक सुरक्षा के मामले में अत्यधिक सतर्कता बरतेगी।

उन्होंने कहा, आतंकवाद, चरमपंथ, दंगा और अपराध को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनायी जाएगी। नार्को आतंकवाद एवं साइबर खतरों सहित आतंकवाद के नये तरीकों से निपटने के लिए राज्यों की पुलिस को उनके ढांचे और उपस्करों के आधुनिकीकरण के लिए सहायता दी जाएगी।

भाजपा ने सांप्रदायिक हिंसा रोकने के लिए संप्रग सरकार द्वारा कडा विधेयक पेश किये जाने का विरोध किया था। उसका कहना था कि आजाद भारत में यह अत्यंत आपत्तिजनक विधेयक है। भाजपा का कहना था कि प्रस्तावित विधेयक देश के संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचाएगा क्योंकि ये दंगों के मामले में केन्द्र के सीधे हस्तक्षेप का प्रस्ताव करता है।

राष्ट्रपति ने आज कहा कि राज्य सरकारों से परामर्श करके राष्ट्रीय योजना तैयार की जाएगी ताकि वामपंथी चरमपंथ से उत्पन्न चुनौतियों और सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाया जा सके। मेरी सरकार सुरक्षाबलों को आधुनिकतम तकनीक से सुसज्जित करने और इनकी कार्य दशा सुधारने के लिए कदम उठाएगी।
(एजेंसी)

First Published: Monday, June 9, 2014, 17:25

comments powered by Disqus