नरेंद्र मोदी को दी गई है पर्याप्त सुरक्षा: आरपीएन सिंह

नरेंद्र मोदी को दी गई है पर्याप्त सुरक्षा: आरपीएन सिंह

जयपुर : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने शुक्रवार को यहां कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को नियमानुसार पूरी सुरक्षा दी गई है। सिंह ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि एसपीजी सुरक्षा संसद के कानून के तहत दी जाती है, मोदी को मौजूदा समय में पर्याप्त सुरक्षा दी गई है। सुरक्षा में कोई कमी नहीं है।

उन्होंने कहा कि नेताओं की सुरक्षा को लेकर दिए जाने वाले अलर्ट सार्वजनिक नहीं किए जाते हैं, जिन्हें इसके बारे में सूचना देनी होती है, दी जाती है। सिंह ने साप्ताहिक मैग्जीन तहलका के संपादक तरूण तेजपाल द्वारा महिला पत्रकार के कथित यौन शोषण के मामले में कहा कि गोवा सरकार से इस मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है, कानून अपना काम करेगा।

उन्होंने मुजफ्फरनगर साम्प्रदायिक दंगे में लोगों को भड़काने के आरोपी भाजपा विधायकों को सम्मानित करने के मुद्दे पर भाजपा को आड़े हाथों लिया। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की कल जयपुर में चुनाव सभा में कम लोगों के आने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रधानमंत्री की सभा में आमंत्रण पत्र के माध्यम से प्रवेश दिया था, सभा के दौरान कई आमंत्रित लोग सभास्थल के बाहर के बाहर भी थे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कल डूंगरपुर और कोटा में चुनाव सभा को सम्बोधित करेंगी।

First Published: Saturday, November 23, 2013, 00:25

comments powered by Disqus