नरेंद्र मोदी का ‘इंडिया 272 प्लस’ मोबाइल एप्लीकेशन शुरू

नरेंद्र मोदी का ‘इंडिया 272 प्लस’ मोबाइल एप्लीकेशन शुरू

अहमदाबाद : भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव में 272 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के प्रयास के तहत गुरुवार को ‘इंडिया 272 प्लस’ नामक एक मोबाइल अप्लीकेशन की शुरूआत की।

मोदी की वेबसाइट के अनुसार यह अप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है और इसे एंड्रॉयड उपयोगकर्ता मुफ्त डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की शुरूआत कल की गई। इसमें भाजपा के ‘मिशन 272प्लस’ को देश भर में विस्तार देने का प्रयास किया गया है।

इसके जरिए देश में स्वयंसेवी खुली चर्चा में भाग ले सकते हैं और मोदी के आगामी भाषणों के लिए विचार एवं सुझाव साझा कर सकते हैं। मोदी ने ट्वीट किया, ‘इंडिया 272प्लस की शुरूआत की गई है। यह अप्लीकेशन स्वयंसेवियों को आसानी से, प्रभावी और रचनानात्मक रूप से योगदान देने में मददगार होगा।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, January 3, 2014, 08:45

comments powered by Disqus