नरेंद्र मोदी बीजेपी के भस्मासुर : कांग्रेस

नरेंद्र मोदी बीजेपी के भस्मासुर : कांग्रेस

नई दिल्ली: कांग्रेस ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को पार्टी के लिए भस्मासुर करार दिया।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्विटर पर लिखा कि मोदी भाजपा के भस्मासुर हैं। भाजपा में पिछले कुछ दिनों से जो घमासान मचा है वह आगे की असली लड़ाई का संकेत है।

सिंघवी ने भाजपा में हाल में टिकट को लेकर उपजे मतभेद का उल्लेख करते हुए ये बातें कही। गौरतलब है कि सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने बाड़मेर से टिकट न दिए जाने पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।

सिंघवी ने लिखा, "अगर (एल.के.)आडवाणी, जसवंत(सिंह), हरिन पाठक, (राजेंद्र सिंह) राणा, (लाल मुनि) चौबे, लालजी टंडन मोदी पर भरोसा नहीं कर सकते, तो देश कैसे उनपर भरोसा कर सकता है? जब अपने तुम्हारे नहीं तो देश कैसे?" (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 25, 2014, 13:59

comments powered by Disqus