Last Updated: Friday, January 10, 2014, 11:15
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की प्रमुख सहयोगी और पूर्व आईपीएस अधिकारी और किरण बेदी ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का खुलकर समर्थन किया है। मोदी का समर्थन करते हुए किरन बेदी ने कहा कि वह (नरेंद्र मोदी) स्थिर, जवाबदेह और अच्छी सरकार दे सकते हैं। किरण बेदी ने पहले यह बात एक निजी चैनल के कार्यक्रम में व्यक्त किए।
गुरुवार देर रात को बेदी ने कहा कि स्थिर, बेहतर शासन वाले और अच्छे देश के लिए मेरा वोट मोदी को जाएगा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मेरे लिए पहले भारत आता है। स्थिर, बेहतर शासन, बेहतर प्रशासन, जवाबदेह और समग्र निष्पक्ष मतदाता के तौर पर मेरा वोट नमो (नरेंद्र मोदी) को जाएगा। पिछले साल अक्टूबर में, अहमदाबाद में भाषण देते हुए उन्होंने मोदी का समर्थन किया था।
आम आदमी पार्टी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए बेदी ने कहा कि आज देश के लिए स्थिरता और अनुभवी हाथों की जरूरत है। उन्होंने ट्वीट किया कि हममें से कोई भी जो घोटाला मुक्त देश चाहता है वह कांग्रेस को वोट नहीं दे सकता। भारत को स्थिरता और अनुभवी हाथों की जरूरत है। उन्होंने मांग की कि भ्रष्टाचार निरोधक हेल्पलाइन के साथ दिल्ली विधानसभा को पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को ‘दोषारोपित’ करने वाली लोकायुक्त रिपोर्ट पर भी चर्चा करनी चाहिए।
First Published: Friday, January 10, 2014, 09:20