Last Updated: Friday, February 28, 2014, 13:50
ज़ी मीडिया ब्यूरो चेन्नई: लोकसभा चुनाव के दिन नजदीक आते जा रहे हैं। ठीक उसी तरह से बीजेपी को दोस्तों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बिहार में रामविलास पासवान के रूप में अच्छा सहयोगी मिलने के बाद मोदी को अब तमिलनाडु में भी अच्छा मित्र मिल गया है।
डीएमके चीफ एम करुणानिधि ने नरेन्द्र मोदी की तारीफ की है। करुणानिधि ने कहा है कि मोदी के लगातार प्रचार करने से यह जाहिर होता है कि कि वह हार्ड वर्कर हैं। उन्होंने कहा कि मोदी मेरे भी अच्छे मित्र हैं। करुणानिधि ने कहा कि चुनाव के बाद की तस्वीर के बारे में वह कोई अटकल नहीं लगा सकते। तमिलनाडु के समाचार पत्र दिनामलार में करूणानिधि का मोदी को लेकर दिया गया यह बयान छपा है। इससे पहले भी करुणानिधि एक बार मोदी की तारीफ कर चुके हैं।
गौर हो कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयलिलता ने भी मोदी को अच्छा मित्र बताया था लेकिन उन्होंने बीजेपी से गठबंधन नहीं किया और तीसरे मोर्चे में शामिल हो गई। करूणानिध के ताजा बयान से बीजेपी को यह आस बंधी होगी कि डीएमके चुनाव बाद उसे साथ देगा। गौर हो कि गुरूवार को लोकजनशक्ति पार्टी एनडीए में शामिल हुई है जिससे बीजेपी के हौसले बुलंद है।
First Published: Friday, February 28, 2014, 13:50