Last Updated: Monday, March 17, 2014, 12:06
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: योग गुरू बाबा रामदेव के एनडीए को लेकर समर्थन पर हर दिन सुर बदलते जा रहे हैं। एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से यह कहा जा रहा है कि रामदेव ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी को पीएम बनने की जल्दी है। अखबार के मुताबिक बाबा रामदेव बीजेपी के टिकट बंटवारे और अपने लोगों को टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं।
यह कहा जा रहा है कि रामदेव ने कहा कि मोदी को पीएम बनने की जल्दबाजी है लेकिन उन्हें थोड़ा संयम से काम लेना चाहिए। रविवार को हुई अमुक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा रामदेव ने पूर्व बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी को बेहद साफ और ईमानदार इंसान बताया।
हालांकि वाराणसी से चुनाव लड़ने पर उन्होंने मोदी का समर्थन करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल वहां से खड़े होते हैं तो उनकी जमानत जब्त हो जाएगी। रामदेव ने कहा कि केजरीवाल को घोषणा करनी चाहिए कि अगर वहां से उनकी जमानत जब्त हो जाती है तो वह राजनीति छोड़ देंगे।
बीजेपी के टिकट बंटवारे से खफा बाबा रामदेव ने कहा कि पाटलीपुत्र से उनके अनुयायी निशीकांत यादव और अलवर से चंदू महाराज लगातार बीजेपी के लिए काम कर रहे थे लेकिन बीजेपी ने उन्हें टिकट न दिया। जाहिर सी बात है कि रामदेव में लोकसभा चुनावों में अपनों को टिकट नहीं दिए जाने से खफा चल रहे हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Monday, March 17, 2014, 11:30