Last Updated: Saturday, March 8, 2014, 00:26

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी को ‘कायर’ और ‘सबसे बड़ा झूठा’ बताते हुए पार्टी की युवा ब्रिगेड से सोशल मीडिया पर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के खिलाफ मजबूत, बेखौफ और ‘जैसे को तैसा’ अभियान चलाने को कहा।
सिंह ने स्वीकार किया कि कांग्रेस सोशल मीडिया पर भाजपा का मुकाबला करने में सक्षम नहीं साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा एक भी आदमी नहीं देखा है जो मोदी की तुलना में ज्यादा कायर और उनकी तुलना में ज्यादा झूठा हो। यदि आपको इस झूठे का मुकाबला करने में डर लगता है तो आपको घर जाकर बैठ जाना चाहिए। यदि भाजपा से कोई हमारा विरोध करता है तो उसे उसी भाषा में जवाब दिया जाना चाहिए जिसका इस्तेमाल उसने हमारे खिलाफ किया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 8, 2014, 00:26