Last Updated: Wednesday, March 26, 2014, 10:51
ज़ी मीडिया ब्यूरोजम्मू: बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने वैष्णो देवी के दर्शन किए। स्थानीय नेताओं के साथ मोदी ने सांझी छत से अपनी यात्रा की तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर पोस्ट की। उधमपुर-डोडा सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह के साथ मोदी जब वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे, तो उन्हें देखते ही दर्शन करने आए लोगों ने `हर हर मोदी` के नारे लगाने शुरू कर दिए। मोदी इससे असहज दिखे, लेकिन जवाब में उन्होंने मां वैष्णो देवी का जयकारा लगवाया। भारत विजय अभियान से पहले मोदी ने वैष्णो माता के दर्शन कर उनका आशीर्वाद मांगा।
जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में भारत पाकिस्तान सीमा से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर हीरानगर में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली के लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस ने रैली स्थल हॉकी स्टेडियम और उसके आसपास भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं। मोदी आज चार रैलियां करेंगे।
गौर हो कि लोकसभा चुनाव से पहले अधिकतर मतदाताओं तक पहुंच बनाने और मोदी ब्रांड को और भी आक्रामक रूप से पेश करने के लिए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी 26 मार्च से देश भर में 185 भारत विजय रैलियां करेंगे, जिसकी शुरुआत जम्मू से होगी।मोदी 26 मार्च से लोकसभा के 295 चुनाव क्षेत्रों में 185 भारत विजय रैलियों को संबोधित करेंगे।
मोदी यूं तो काफी लंबे समय से देश भर में घूम-घूम कर चुनावी रैलियां कर रहे हैं, लेकिन चुनाव की तिथियां घोषित हो जाने पर भाजपा इस अंतिम चरण में मोदी फॉर पीएम की अपनी मुहिम पूरे दम-खम से बढ़ाना चाहती है। मोदी ब्रांड को और भी आक्रामक रूप से जनता के समक्ष पेश करने के लिए पार्टी ने विस्तत रणनीति तैयार की है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Wednesday, March 26, 2014, 10:51