Last Updated: Tuesday, May 27, 2014, 11:24

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बावजूद नरेन्द्र मोदी अभी रेसकोर्स रोड स्थित अपने सरकारी आवास नहीं गए और अगले कुछ दिन तक उनके वहां जाने की कोई संभावना भी नहीं है।
सोमवार शाम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 7, रेसकोर्स रोड स्थित सरकारी आवास को खाली कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि मोदी 30 मई के बाद ही सरकारी आवास में रहने जाएंगे क्योंकि वहां अभी कुछ काम होना बाकी है। तब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात भवन में रहेंगे। 20 मई को एनडीए के नेता चुने जाने के बाद से ही गुजरात भवन को एक तरह से मोदी के आवास के तौर पर बदल दिया गया है।
सूत्रों का कहना है कि बतौर प्रधानमंत्री मोदी का सरकारी आवास संभवत: 5, रेसकोर्स रोड होगा। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का सरकारी आवास 7, रेसकोर्स रोड स्थित बंगला था। मनमोहन सिंह 5, रेसकोर्स रोड स्थित बंगले का उपयोग अपने कार्यालय के रूप में करते थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 27, 2014, 11:24