Last Updated: Thursday, October 17, 2013, 23:00

अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत से भेंट की। आरएसएस सूत्रों ने कहा कि मोदी ने मणिनगर में आरएसएस मुख्यालय में भागवत से शिष्टाचार भेंट की। भागवत गुरुवार को अहमदाबाद आए थे।
समझा जाता है कि मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने में आरएसएस का समर्थन अहम रहा था। सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच 40 मिनट तक भेंट चली। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 17, 2013, 23:00