Last Updated: Tuesday, May 27, 2014, 10:29
नई दिल्ली: देश के नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की 50वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा कि मैं प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देता हूं। मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में देश के 14वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी।
देश के प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में नेहरू ने वर्ष 1947 में देश के आजाद होने के बाद से 1964 में अपनी मृत्यु तक सेवा दी थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 27, 2014, 10:29