नरेंद्र मोदी का मिशन बिहार, आज पूर्णिया में रैली

नरेंद्र मोदी का मिशन बिहार, आज पूर्णिया में रैली

नरेंद्र मोदी का मिशन बिहार, आज पूर्णिया में रैली ज़ी मीडिया ब्यूरो

पटना : पूर्णिया के रणभूमि मैदान में सोमवार को बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली होगी। बिहार में होनेवाली इस तीसरी हुंकार रैली में बीजेपी के आला नेताओं के अलावा लोक जनशक्ति पार्टी और रालोसपा के नेता भी रहेंगे। माना जा रहा है कि रैली में पूर्णिया और आसपास के नौ-10 जिलों के लोग जुटेंगे।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय के मुताबिक रैली सुबह 11 बजे शुरू हो जायेगी। इसमें सुशील कुमार मोदी, राजीव प्रताप रूडी, राधा मोहन सिंह, डॉ सीपी ठाकुर, शाहनवाज हुसैन, अश्विनी चौबे, जयनारायण निषाद, रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, लोजपा के रामचंद्र पासवान सहित और कई नेता रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि पूर्णिया में अब तक की सबसे बड़ी सभा के होने का दावा किया है।

(एजेंसी इनपुट के साथ )

First Published: Monday, March 10, 2014, 08:31

comments powered by Disqus