Last Updated: Wednesday, May 21, 2014, 21:10
चेन्नई : द्रमुक के वरिष्ठ नेता एम करूणानिधि ने आज नरेंद्र मोदी को भाजपा के संसदीय दल का नेता नियुक्त होने पर बधाई दी और ‘विनम्र शुरूआत, बुद्धिमत्ता और मेहनत’ के लिए मोदी की प्रशंसा की।
उन्होंने यहां एक बयान में कहा, ‘यह सच में प्रशंसनीय है कि गुजरात में विनम्र शुरूआत और अपनी बुद्धिमत्ता, कड़ी और सच्ची मेहनत के जरिये आप भारत के शीर्ष पद पर पहुंचे हैं।’ द्रमुक प्रमुख ने मोदी को भाजपा संसदीय दल का सर्वसम्मति से नेता चुने जाने पर भी बधाई दी।
संसद में मोदी के भाषण के संदर्भ में करूणानिधि ने कहा, ‘यह महान देश आपसे इस उच्च महत्वाकांक्षा को पूरा करने की बेसब्री से उम्मीद करता है।’ मोदी ने इस भाषण में कहा था कि उनकी सरकार गरीबों, युवाओं और महिलाओं के विकास को समर्पित है।
द्रमुक प्रमुख ने कहा, ‘द्रमुक की ओर से मैं खुशहाल और संतोषप्रद प्रधानमंत्री कार्यकाल के लिए आपको शुभकामनाएं देता हूं ताकि आप इस विशाल देश के सभी वर्गों की महत्वाकांक्षाओं को पूरा करें।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 21, 2014, 21:10