प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा संसदीय सीट छोड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा संसदीय सीट छोड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा संसदीय सीट छोड़ीनई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट को अपने पास बरकरार रखते हुए गुजरात की वडोदरा सीट से इस्तीफा दे दिया। लोकसभा चुनाव वह इन दोनों सीट से लड़े थे और दोनों पर विजयी हुए थे।

संसद के सूत्रों ने बताया कि वडोदरा सीट से मोदी का इस्तीफा मिल चुका है और इस पर आगे की प्रक्रिया जारी है। प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव में 5.7 लाख मतों के रिकार्ड अंतर से वडोदरा सीट जीती । इस लोकसभा चुनाव में जीत का यह सबसे बड़ा अंतर है। भाजपा गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीट पर विजयी हुई है। वाराणसी से मोदी ने आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को 3.7 लाख मतों के अंतर से हराया ।

मोदी को वाराणसी से उम्मीदवार बनाना उनके नजदीकी सहायक और रणनीतिकार अमित शाह का मास्टर स्ट्रोक माना गया है। इससे बने माहौल के चलते उत्तर प्रदेश में भाजपा 80 में से 71 सीटों पर विजयी रही। शाह भाजपा के उत्तरप्रदेश के प्रभारी हैं।

नियमों के अनुसार अगर कोई व्यक्ति दो लोकसभा चुनाव क्षेत्र से विजयी होता है तो उसे चुनाव परिणाम घोषित होने के 15 दिन के भीतर उसमें से एक सीट छोड़नी होती है। लोकसभा चुनाव परिणामों की घोषणा 16 मई हो गई है और इसके अनुसार उन्हें किसी एक सीट से 31 मई तक इस्तीफा देना था। प्रक्रिया के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष इस्तीफे की प्रक्रिया पर कार्रवाई करते हुए उसे चुनाव आयोग को भेजेंगे और आयोग उस सीट को रिक्त घोषित करके वहां पुन: चुनाव कराएगा।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Thursday, May 29, 2014, 10:59

comments powered by Disqus