Last Updated: Sunday, May 25, 2014, 22:39

नई दिल्ली : सरकार के गठन को लेकर भावी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह तथा अन्य वरिष्ठ भाजपा एवं संघ नेताओं की गहन बातचीत का दौर रविवार को भी चला लेकिन इस प्रक्रिया में गोपनीयता का पर्दा चढ़ा रहा जिससे अटकलें लगती रही कि कौन मंत्री बनेगा और किसे कौन सा मंत्रालय मिलेगा।
मोदी के साथ सोमवार शाम शपथ लेने वाले मंत्रियों के नामों की सूची से सुबह तक राष्ट्रपति भवन को अवगत करा दिये जाने की संभावना है।
चर्चाओं के क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने यहां आरएसएस के कार्यालय में आरएसएस के वरिष्ठ अधिकारी सुरेश सोनी से मुलाकात की। इससे पहले आज दिन में तदेपा प्रमुख एन चन्द्रबाबू नायडू ने नई सरकार में शामिल किये जाने वाले अपनी पार्टी के सांसदों के नामों के बारे में चर्चा करने के लिए यहां गुजरात भवन में मोदी से मुलाकात की। नायडू ने शनिवार रात भाजपा प्रमुख राजनाथ सिंह से भी उनके निवास पर मुलाकात की थी।
मोदी सरकार में तदेपा प्रतिनिधि के रूप में शामिल किये जाने वालों में विजयनगरम के सांसद अशोक गजपतिराजू का नाम चर्चा में है। भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली तेदेपा ने आंध्र प्रदेश में 16 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की है।
इस बीच अनेक नेताओं ने आज यहां भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात की जिनमें पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह, भाजपा नेता राजीव प्रताप रूढी, अनंत कुमार और जगदीश मुखी प्रमुख हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 25, 2014, 22:39