नरेंद्र मोदी को अर्थशास्त्र का सिर्फ इतना ज्ञान है कि डाक टिकट के पीछे लिखा जा सकता है: चिदंबरम

नरेंद्र मोदी को अर्थशास्त्र का सिर्फ इतना ज्ञान है कि डाक टिकट के पीछे लिखा जा सकता है: चिदंबरम

नरेंद्र मोदी को अर्थशास्त्र का सिर्फ इतना ज्ञान है कि डाक टिकट के पीछे लिखा जा सकता है: चिदंबरमनई दिल्ली : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि मोदी को अर्थशास्त्र का सिर्फ इतना ज्ञान है कि उसे एक डाक टिकट के पीछे लिखा जा सकता है।

बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में चिदंबरम ने कहा, ‘‘वह (मोदी) अर्थशास्त्र के बारे में जितना जानते हैं, उसे एक डाक टिकट के पीछे लिखा जा सकता है।’’ वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने (गुजरात के मुख्यमंत्री) राजकोषीय घाटे के बारे में, चालू खाते के घाटे के बारे में, मौद्रिक नीति के बारे में कुछ नहीं कहा है.. वह सीखने की प्रक्रिया में हैं और मुझे विश्वास है कि वह बहुत जल्द सीख जाएंगे।’’ चिदंबरम मोदी के उस दावे पर टिप्पणी कर रहे थे जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा था कि चिदंबरम के प्रबंधन में अर्थव्यवस्था ‘ढह गई’ है।

यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी के नेतृत्व में गुजरात ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वषरें के दौरान ही राज्य का निष्पादन राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के मुकाबले बेहतर रहा।

उन्होंने कहा, ‘‘जब भारत की अर्थव्यवस्था तेजी के पथ पर थी और हमारा 9 प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर का स्वर्णिम काल था, उनका (मोदी) राज्य किसी अन्य राज्य से बेहतर नहीं था।’’ चिदंबरम ने कहा कि संप्रग सरकार ने काफी काम किया है और पिछले पांच साल में गरीबी में तेज गिरावट आई है।

हालांकि, वित्त मंत्री ने कहा कि कम समय में सभी समस्याएं हल करने के लिए उनके पास कोई जादू की छड़ी नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘‘आज लोगों के पास पहले से कहीं अधिक सड़कें हैं, लोगों को पहले से अधिक पेयजल की सुविधाएं मिली हैं, स्कूलों में अधिक बच्चों का नाम लिखा गया है।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 28, 2014, 19:39

comments powered by Disqus