चार धाम यात्रा पर निकलीं नरेंद्र मोदी की पत्‍नी जशोदाबेन

चार धाम यात्रा पर निकलीं नरेंद्र मोदी की पत्‍नी जशोदाबेन

चार धाम यात्रा पर निकलीं नरेंद्र मोदी की पत्‍नी जशोदाबेन ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

ऊंझा (गुजरात) : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार की पत्‍नी जशोदाबेन उस समय सुर्खियों में आ गईं जब गुजरात के मुख्‍यमंत्री ने पहली बार यह माना कि वह विवाहित हैं।

शुक्रवार को कुछ मीडिया रिपोर्टों में यह दावा किया गया कि स्‍कूल शिक्षक के पद से सेवानिवृत्‍त हुईं जशोदाबेन इस समय चार धाम यात्रा पर हैं। वह 40 महिलाओं के एक समूह के साथ इस धार्मिक यात्रा पर गई हैं। जशोदाबेन के परिजनों का कहना है कि वो महिलाओं के एक समूह के साथ चार धाम की यात्रा पर चली गई हैं। ये खुलासा एक अंग्रेजी अखबार ने किया है। मोदी ने हलफनामे में माना था कि जशोदाबेन से उनकी शादी करीब 46 साल पहले हुई थी।

वडोदरा जिला चुनाव प्राधिकरण ने जब कलेक्टरेट के नोटिस बोर्ड पर मोदी के नामांकन संबंधी हलफनामे को चिपकाया तो उनकी पत्‍नी के तौर पर जशोदाबेन के नाम का खुलासा हुआ, जोकि अब तक गुमनाम थीं।

रिपोर्ट के अनुसार, उनके (जशोदाबेन) परिवार के कुछ सदस्‍यों के हवाले से यह दावा किया गया कि वह एक अज्ञात स्‍थान पर निकल गई हैं। चूंकि उन्‍हें इस बात का अनुमान हो गया था कि इस खुलासे के बाद राष्‍ट्रीय मीडिया उन तक पहुंचने की कोशिश करेगी। 62 वर्षीय जशोदाबेन एक धार्मिक महिला हैं और काफी शांतिपूर्ण जीवन व्‍यतीत कर रही हैं। उन्‍होंने कुछ समय पहले अपने साथियों से कहा था, वह चाहती हैं कि मोदी एक बार पत्‍नी के तौर पर उनके नाम का जिक्र करें। जशोदाबेन के कुछ नजदीकी रिश्‍तेदारों ने यह दावा भी किया है कि वह बीते कुछ माह से व्रत कर रही हैं ताकि मोदी प्रधानमंत्री बन सकें।

जशोदाबेन के बड़े भाई और एक करियाना दुकान के मालिक कमलेश मोदी ने कहा कि उनकी (जशोदाबेन) प्रार्थना का जवाब इस रूप में मिला कि नरेंद्र भाई ने अब सार्वजनिक तौर पर उनको पत्‍नी बताया है। हम इससे खुश हैं। हम सभी उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं कि वह प्रधानमंत्री बनें।

गौर हो कि जशोदाबेन इस खुलासे के बाद अब तक मीडिया से दूर हैं। वहीं, मोदी ने अपनी शादी के मसले को अब तक राज बनाए रखा था। अब तक किसी चुनावी नामांकन में वह जशोदाबेन का नाम का जिक्र नहीं करते थे। जशोदाबेन के साथ काम कर चुके लोगों का कहना है कि वो मोदी से कुछ नहीं चाहतीं, लेकिन उनकी इच्छा थी कि मोदी एक बार सबके सामने उन्हें अपनी पत्नी के रूप में मान लें।

मोदी के नामांकन के बाद अब मीडिया का फोकस जशोदाबेन पर है, वहीं हमेशा चर्चा से दूर रहीं जशोदाबेन अभी मीडिया से दूर हैं।

First Published: Friday, April 11, 2014, 11:11

comments powered by Disqus