Last Updated: Wednesday, November 20, 2013, 00:07
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों अपने `खूनी पंजा` वाले बयान को लेकर मंगलवार को चुनाव आयोग को जवाब भेजा है। मोदी ने अपने ‘खूनी पंजा’ टिप्पणी पर चुनाव आयोग को जवाब में कहा है कि उन शब्दों का प्रयोग उन्होंने प्रचलित मुहावरे के अनुरुप किया है।
जानकारी के अनुसार, मोदी ने चुनाव आयोग को भेजे इस जवाब में कहा है कि कांग्रेस की ओर से इस बयान को लेकर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। मेरे कहने का गलत अर्थ निकाला गया है।
मोदी ने छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान की गई ‘खूनी पंजा’ की अपनी टिप्पणी पर चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब देते हुए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से इनकार किया है। आयोग को निर्धारित समय सीमा से एक दिन पहले आज शाम सौंपे नौ पृष्ठों के अपने जवाब में मोदी ने कहा है कि उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस की नीतियों और कामकाज की आलोचना कर सिर्फ अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का इस्तेमाल किया है। इस तरह से उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है। मोदी ने कहा कि मेरा स्पष्ट विचार है कि मैंने इसके प्रावधानों का उल्लंघन नहीं किया।
गौर हो कि चुनाव आयोग ने मोदी को छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान की गई ‘खूनी पंजा’ संबंधी उनकी टिप्पणी को लेकर दिए गए नोटिस का जवाब देने के लिए बीते दिनों चार दिन का और समय दिया था। मोदी को आयोग के नोटिस का जवाब देना था लेकिन मोदी और भाजपा ने नोटिस का जवाब देने के लिए चुनाव आयोग से एक सप्ताह का और समय मांगा था। आयोग ने इस मुद्दे पर चर्चा करने के बाद मोदी से और पार्टी से अब 20 नवंबर को सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक जवाब दाखिल करने को कहा था।
चुनाव आयोग ने 13 नवम्बर को मोदी को कथित रूप से कांग्रेस के चुनाव चिह्न के संदर्भ में ‘खूनी पंजा’ संबंधी टिप्पणी किए जाने को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को नोटिस जारी किया था और उनसे जवाब देने को कहा था कि क्यों नहीं उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा था कि पार्टी ने और मोदी ने चुनाव आयोग से मोदी को दिये गये नोटिस का जवाब देने के लिए एक सप्ताह का और समय दिये जाने का आग्रह किया है क्योंकि हम उनसे इस मुद्दे पर चर्चा नहीं कर पाए हैं।
First Published: Tuesday, November 19, 2013, 20:19