मोदी को पछतावा प्रकट करने की इजाजत दी जानी चाहिए: नारायण मूर्ति

मोदी को पछतावा प्रकट करने की इजाजत दी जानी चाहिए: नारायण मूर्ति

नई दिल्ली : इंफोसिस प्रमुख एन आर नारायण मूर्ति ने आज कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को पछतावा प्रकट करने की अनुमति देनी चाहिए और फिर आगे बढ़ जाना चाहिए। अन्यथा गोधरा पश्चात हुए दंगों के संदर्भ में उनके बारे में चर्चा कभी समाप्त नहीं होगी।

मूर्ति ने कहा कि जब किसी पार्टी के व्यक्ति विशेष के बारे में चर्चा होती है तो मेरा कहना है कि इस मामले की वास्तविकता को देखा जाये। जब तक हम यह स्वीकार नहीं करेंगे कि हमने कुछ किया, वह सही नहीं था और जब हम पछतावा प्रकट करने को तैयार हैं तो हमें आगे बढ़ना होगा अन्यथा हम इस पर अनंतकाल तक तक बहस करते रहेंगे। मूर्ति ने न तो मोदी का नाम लिया और न ही गुजरात दंगों का। जब मूर्ति से यह पूछा गया कि क्या वह भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का उल्लेख कर रहे हैं तब उन्होंने इसका सकारात्मक जवाब दिया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 14, 2013, 22:08

comments powered by Disqus