मोदी ने विदेश नीति, सेना को लेकर यूपीए सरकार पर जमकर साधा निशाना

मोदी ने विदेश नीति, सेना को लेकर यूपीए सरकार पर जमकर साधा निशाना

मोदी ने विदेश नीति, सेना को लेकर यूपीए सरकार पर जमकर साधा निशाना चेन्नई : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने विदेश नीति और सैन्य आधुनिकीकरण पर संप्रग सरकार को आड़े हाथ लेते हुए शुक्रवार को कहा कि सरकार की निष्क्रियता की वजह से देश पाकिस्तान और चीन से बहुत दबाव का सामना कर रहा है। मोदी ने आज वित्त मंत्री पी. चिदंबरम का मजाक उड़ाया। उन्‍होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि आज यूपीए आईसीयू में है। मुझे नहीं पता कि तमिल लोगों ने इस व्यक्ति को दिल्ली क्यों भेजा।

मोदी ने मद्रास विश्वविद्यालय में नानी पालखीवाला स्मृति व्याख्यान देते हुए कहा, कि आज दिल्ली में मौजूदा निष्क्रियता ने अति आवश्यक सैन्य आधुनिकीकरण और भारत के रक्षा ढांचे के उन्नयन तक को रोक दिया है। नतीजतन भारतीय सशस्त्र बल उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं से अत्यंत दबाव का सामना कर रहे हैं। मोदी ने भारत की विदेश नीति पर कहा कि हमें जहां संवेदनशील रहने की जरूरत है वहां हम असंवेदी बने रहे और जहां हमें मजबूत होने की जरूरत है हम कमजोर रहे। आज भी दुर्भाग्य से यह नीति जारी है।

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ समय में आतंकवाद से भारत जितना प्रभावित हुआ है, उतना कोई देश नहीं हुआ। मोदी के मुताबिक कि हमें दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट करना होगा। गुजरात के मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नीतियों की सराहना की जिन्होंने अन्य देशों की आपत्तियों के बावजूद परमाणु परीक्षण में अहम भूमिका अदा की।

First Published: Friday, October 18, 2013, 22:49

comments powered by Disqus