नरेंद्र मोदी की गोवा में भव्य रैली 12 जनवरी को

नरेंद्र मोदी की गोवा में भव्य रैली 12 जनवरी को

पणजी : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी 12 जनवरी को यहां एक रैली को संबोधित करेंगे जो लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के अभियान को गति प्रदान करेगा। अगले सप्ताह मोदी की रैली पणजी के बाहरी इलाके में होगी जिसमें एक लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। रैली के दौरान पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे।

रैली आयोजन समिति के प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने यहां आज संवाददाताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गोवा में मोदी की यह एकमात्र रैली होगी। भाजपा ने अनौपचारिक रूप से उत्तरी गोवा से वर्तमान सांसद श्रीपद नाइक और दक्षिणी गोवा से प्रदेश महासचिव नरेन्द्र स्वायकर को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है।

पार्रिकर ने कहा कि उम्मीदवारों की औपचारिक घोषणा तभी होगी तब पार्टी संसदीय बोर्ड इन नामों को मंजूरी दे देगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के नेता घर घर जाकर लोगों को रैली में आने के लिए आमंत्रित करेंगे जबकि वे स्वयं 16 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

पार्टी रैली में शामिल होने वाले लोगों से 5.5 रुपये एकत्र करेगी। रैली के लिए टिकट के निर्णय को उचित बताते हुए उन्होंने कहा, ‘जब कोई व्यक्ति रैली में शामिल होने के लिए भुगतान करता है, इससे संकेत मिलता है कि वह इससे जुड़ाव महसूस करता है।’ उन्होंने कहा कि एकत्र किये गए पैसे से रैली का खर्च वहन किया जाएगा।

रैली के दौरान मोदी स्थानीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। पार्रिकर ने कहा कि पार्टी संगठन उन्हें इन मुद्दों के बारे में बतायेगा, लेकिन ‘मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि मोदी क्या बोलेंगे।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 1, 2014, 20:48

comments powered by Disqus