Last Updated: Tuesday, January 21, 2014, 23:26
तिरूवनंतपुरम : गुजरात के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी 9 फरवरी को यहां भाजपा की एक रैली को संबोधित करेंगे।
इसी दिन मोदी केरल के अग्रणी अनुसूचित जाति समुदायों के संगठन केरल पुलयार महासभा द्वारा कोच्चि में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वी. मुरलीधरन ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी की रैली से पहले भाजपा कार्यकर्ता पूरे राज्य में घर-घर जाएंगे और लोगों को रैली के लिए आमंत्रित करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 21, 2014, 23:26